गंदेरबल के गडोरा से लेकर उमर हीर तक लैंड माफिया और रेत माफिया एक बार फिर सक्रिय
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
गंदेरबल,11 दिसंबर (हि.स.)। गंदरबल एक तरफ भले ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री लगातार दावा कर रहे हों कि यहां गैर-कानूनी माइनिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन जमीनी हालात साफ दिखाते हैं कि हालात दावों के उलट हैं। गडोरा से लेकर उमर हीर तक लैंड माफिया और रेत माफिया एक बार फिर सक्रिय हैं जो दिन-दहाड़े मशीनों से रेत निकाल रहे हैं और उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।
हालांकि गंदेरबल पुलिस लगातार अपने इलाके में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है और कार्रवाई कर रही है और इसमें शामिल लोगों को बेनकाब कर रही है लेकिन सवाल यह है कि इस इलाके में ये कौन लोग हैं जो इस गैर-कानूनी काम को अंजाम देकर दबदबा बना रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और सरकारी मशीनरी को इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और पर्यावरण को बचाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



