बाजार में तीन दुकानों के ताले तोड़े, चार लाख की चोरी

बांदा, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में शहर में ठंड बढ़ते ही चोरी की वारदातों में इजाफा होने लगा है। शनिवार की रात नजरबाग इलाके में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। दो दुकानों से नकदी और सामान मिलाकर करीब चार लाख रुपये की चोरी हुई, जबकि तीसरी दुकान में सेंध लगाने के बावजूद चोर कुछ नहीं ले जा सके। घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

छोटी बाजार निवासी रजनीश गुप्ता पुत्र श्रीनारायण गुप्ता की नजरबाग में बिस्कुट और कंफेक्शनरी की दो दुकानें हैं। शनिवार रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने दोनों दुकानों के ताले तोड़ दिए और अंदर घुसकर डेढ़ लाख रुपये नकद, ढाई लाख रुपये के कूपन और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।

इसके बाद चोरों ने पास की एक अन्य दुकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन वहां से कोई सामान नहीं ले गए। सुबह जब स्थानीय दुकानदार वहां से गुजरे तो उन्होंने टूटा हुआ ताला देखा और रजनीश को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर रजनीश ने देखा कि उसकी दुकानों से नकदी और अन्य सामान गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रात में पुलिस की गश्त नहीं होती, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है।

कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने रविवार काे बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह