राज्य महिला आयोग का मुख्य उद्देश्य पीड़ितों को न्याय दिलाना: मीना कुमारी

फिरोजाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने बुधवार को डबरई स्थित निरीक्षण भवन में पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना है।

राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी के समक्ष विभिन्न क्षेत्र से आई पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं को रखा। जनसुनवाई में अधिकांश मामले पारिवारिक कलह, घरेलू हिंसा और पति-पत्नी के आपसी विवाद से संबंधित थे। उन्होंने प्रत्येक महिला की बात को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पारिवारिक विवादों में सदस्य ने दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग करने और आपसी सहमती से विवाद सुलझाने पर जोर दिया, ताकि परिवार टूटने से बच सके। इसके पश्चात् सदस्य ने वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्थाओं को परखा और वहाँ दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञान में आया क़ी केंद्र में कुछ महत्वपूर्ण पद रिक्त है, जिससे कार्य प्रणाली प्रभावित हो रही है। सदस्य ने नियुक्तियों क़ी प्रक्रिया अविलम्व पूरी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी विकल्प, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंचल त्यागी और जिला प्रोवेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार भी उपस्थित रहे।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़