युवती से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

बांदा, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा मे चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक युवती के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक नमित वर्मा घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर घुसा और अकेली युवती को जबरन अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना के समय युवती के माता-पिता एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए हुए थे।

आरोपित ने वारदात के बाद युवती को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। जब परिजन घर लौटे तो पीड़िता ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपित नमित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के आज शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पीड़िता को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह