मधुर पंजाबी गीत मॉ गला करिए को मिला विरासते पंजाब 2026 का खिताब

The melodious Punjabi song Maa Gala Kariye bagged the title of Virasat-e-Punjab 2026.


जम्मू, 11 जनवरी । रविवार को एक बहुत ही मधुर गीत मॉ गला करिए को मिला विरासते पंजाब 2026 का खिताब से नवाजा गया। इस गाने के गायक विश्व प्रसिद्ध गायक औजला बृदरस है। इस गीत के डायरेक्टर गगी सिंह, इस गीत के बोल जाने माने लेखक बंलविंदर कैर पंडौरी द्वारा लिखित है, इसके म्यूजिक कंपोजर दीप है एवं कास्टिंग डायरेक्टर ज्योति सहगल हैं।

इस गीत में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जानें माने कलाकर ने बतोर कलाकर भूमिका निभाई है। इस गीत में औजला बृदरस द्वारा समाज को एक बहुत अच्छा संदेश दिया गया है। औजला बृदरस जाने माने गायक है जिन्होंने पंजाबी संगीत उद्योग में अनगिनत गीत किए है। एक के बाद एक हिट गाने देने के बाद औजला बृदरस ने यह मधुर गीत गाया है जो लोगो के दिलो को छू रहा है। लोग इसे बहुत पसंद कर रहे है इस गीत को आए अभी कुछ ही समय हुआ है और इसके कई मिलियन से ऊपर व्यूज हो चुके है। इस गाने के वीडियो डायरेक्टर गगी सिंह ने इस गाने में बहुत अच्छा निर्देशन किया है। गगी सिंह पिछले 30 सालों से वीडियो डायरेक्टर का काम कर रहे हैं और अभी तक सैकड़ों गीत, मूवीज, शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज कर चुके है। पूरी टीम ने इस गीत में बहुत मेहनत की है। कास्टिंग डायरेक्टर ज्योति सहगल ने बताया कि वह पिछले 9, 10 सालो से फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग का काम कर रही है उन्होंने सैकड़ों पंजाबी, हिंदी, हरयाणवी गानों एवम कई बॉलीवुड मूवीज, शॉर्ट मूवीज, वेबसरीज में कास्टिंग कॉर्डिनेटर का काम किया है उन्होंने बताया की वह डायरेक्टर गगी सिंह जी के साथ कई प्रोजेक्ट कर चुकी है गगी सिंह जी एक बहुत ही मेहनती एवम अनुभवी डायरेक्टर है इनके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है।

---------------