गौरबंग यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की पत्नी और साली के नाम दागी लिस्ट में, सोशल मीडिया पर बवाल
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
मालदा, 29 नवंबर (हि. स.)। गौरबंग यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक नया मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यूनिवर्सिटी के फिलॉसफी विभाग के प्रोफेसर सादिक अली की पत्नी मोनालिसा मंडल और साली ममिल्का मंडल का नाम हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा जारी दागी कैंडिडेट्स की लिस्ट में सामने आया है। जारी सूची में ममिल्का मंडल का नाम 704वें स्थान पर और मोनालिसा मंडल का नाम 846वें स्थान पर दर्ज है। दोनों के नाम एससी और एसटी रिजर्व्ड कैटेगरी में शामिल किए गए हैं।
मामले पर प्रतिक्रिया जानने के लिए प्रोफेसर सादिक अली से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस बीच, यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसरों का दावा है कि पूरा विवाद तृणमूल समर्थित प्रोफेसरों के संगठन वेबकुप के दो समूहों के आपसी टकराव का नतीजा है। उनका यह भी आरोप है कि यूनिवर्सिटी के एक अन्य प्रोफेसर की पत्नी का नाम भी इसी दागी सूची में मौजूद है, फिर भी उन्होंने दोबारा परीक्षा दी है। सूची जारी होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार राजनीतिक और शैक्षणिक हलकों में बहस जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



