हिसार : नशा सामाजिक बुराई, एकजुटता से ही इसको मिटाना संभव : संजीव भोजराज

मदद संस्था को बुलाकर नियमित रूप से स्कूलों में नशा जागरूकता सेमिनार आयोजित

करेंगे सरकारी स्कूल

अभिभावकों की जागरूकता से मिटेगी समाज में नशे की बुराई : मदद संस्था

हिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। हम एक ऐसे समाज में और परिवेश में रह रहे हैं जहां

एक न एक दिन बच्चे नशीली दवाओं के संपर्क में आएंगे। चाहे चिकित्सकीय दवाएं, शराब और

तंबाकू और कभी-कभी अवैध दवाएं भी या नशीली दवाओं के बारे में संदेशों के संपर्क में

आएंगे।अभिभावकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे बच्चों को स्पष्ट रूप से समझाएं कि

ड्रग्स क्या हैं, उनके कार्य क्या हैं और उनसे होने वाले संभावित नुकसान क्या हैं।

आप सभी समाज के बुद्धीजिवी वर्ग से आते हो और अध्यापकों को चाहिए कि बच्चों के अभिभावकों

को इसके लिए तैयार करें कि अपने बच्चों से नशे के दुष्प्रभावों पर बात करना शुरू करें।

यह बात मदद संस्था के अध्यक्ष संजीव भोजराज ने शुक्रवार काे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

नहर कोठी, बरवाला में बरवाला व उकलाना खंड के मौजूद सरकारी अध्यापकों, प्रधानाचार्यों

के नशा जागरूकता सेमिनार संबोधित करते हुए कही। संजीव भोजराज ने कहा कि तशा तस्करों

पर लगाम कसना तो आम आदमी के बस में नहीं है।

इस दौरान मौजूद सभी प्रिंसीपल एवं अध्यापकों ने मदद संस्था के प्रयासों की

सराहना करते हुए कहा कि वे समय-समय पर अपने स्कूलों में इस तरह के सेमिनार आयोजित करेंगे

और मदद संस्था को बुलाकर अभिभावकों को इस बारे में जागरूक करने के लिए बुलाएंगे। मौजूद

अध्यापकों ने एक सुर में कहा कि एकजुटता, समझदारी और सामूहिक प्रयास से ही नशे की बुराई

को रोका जा सकता है। संजीव भोजराज ने कहा कि सरकार व प्रशासन के साथ-साथ हम सभी की

नैतिक जिम्मेवारी इस बुराई को जड़ से खत्म करने की बनती है, क्योंकि नशा एक सामाजिक

बुराई है।

इस दौरान मौजूद शिक्षा विभाग के बीओ मनोज गुप्ता ने कहा कि सामाजिक संस्था

मदद और पुलिस प्रशासन की यह पहल सराहनीय है। ऐसे समय में जब क्षेत्र में नशा अपना पांव

तेजी से पसार रहा है तो समाज के सभी वर्गों को जागरूक रहकर इस बुराई से लडऩे के लिए

तैयार रहना होगा। इस दौरान गांव बिछपड़ी की प्रिंसीपल सुमन राठी, गांव खान बहादुर से

एकता, मदद संस्था सदस्य रवि पातन सहित करीब 80 अध्यापकगण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर