हिसार : सीवर समस्या से परेशान लोगों ने फ्लाईओवर पर लगाया जाम
- Admin Admin
- Dec 26, 2025

विभाग के अधिकारियों ने दिया जल्द समाधान के आश्वासन, खोला जाम
जाम के चलते वाहनों की लगी लंबी लाइनें
हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। हांसी के उमरा रोड स्थित प्रेमनगर गांव के लोगों
ने गलियों में जमा सीवरेज के गंदे पानी व सीवर का पानी मिक्स होकर आ रही पेयजल सप्लाई
की समस्या को दुरुस्त करने की मांग पर फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया। क्षेत्रवासियों ने
प्रशासन व जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
सड़क मार्ग जाम किए जाने की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सरबजीत
सिंह शुक्रवार काे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाने
का प्रयास किया। लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने तथा गलियां
में खड़े सीवर के गंदे पानी की निकासी व पेयजल सप्लाई में आ रहे दूषित पानी की समस्या
को ठीक नहीं किए जाने तक जाम खोलने से मना कर दिया। जाम लगा रहे लोगों का कहना था कि
जब से उनके गांव में सीवर लाइन बिछाई गई है तब से उनकी गलियों में सीवर का गंदा पानी
इतना ज्यादा भरा हुआ है कि महिलाओं और स्कूल जाने वाले वाले बच्चों को गंदे पानी के
अंदर से जाना पड़ता है जिसके चलते गांव के अधिकांश बच्चे व महिलाएं चर्म रोग की शिकार
हो चुकी हैं। लोगों का कहना था कि विरोध के बावजूद ठेकेदार ने उनके गांव में बिना लेवल
के सीवर लाइन डाल दी गई जिसके चलते गांव की गलियां सीवर के गंदे पानी से भरी हुई है
और थोड़ी सी बरसात के बाद यही गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। प्रदर्शनकारियों
ने बताया कि गलियों में जमा सीवर का गंदा पानी अब उनके घरों में आने वाले वाटर सप्लाई
के पानी में मिक्स होकर आने लगा है जिसके चलते उनका यहां जीना दूभर हो गया है। लोगों द्वारा उमरा रोड फ्लाईओवर पर जाम लगाएं जाने के चलते सड़क के दोनों ओर
वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना
करना पड़ा।
पुलिस द्वारा काफी समझाए जाने के बाद भी जब ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला तो
पुलिस अधिकारियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। अधिकांश अधिकारियों
के नारनौंद के राखी गढ़ी में सीएम के कार्यक्रम चलते वहां होने के कारण जनस्वास्थ्य
विभाग के कनिष्ठ अभियंता विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्हें लोगों को टैंकरों की
मदद से गलियों में खड़े पानी को जल्द निकलवाने तथा उसके बाद समस्या का स्थाई समाधान
करवाने का आश्वासन दिया। जेई विक्रम सिंह से मिले आश्वासन पर लोगों ने यह कहते हुए
जाम खोल दिया कि यदि 15 दिन में समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो वे दोबारा
सड़क जाम करने से गुरेज नहीं करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



