जींद: खेत में पानी लगाने गए किसान की मौत

जींद, 12 दिसंबर (हि.स.)। जुलाना खंड के गांव गतौली में एक किसान की संदिग्ध हालात में शुक्रवार को मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक की पहचान गतौली गांव निवासी 44 वर्षीय जयपाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार किसान जयपाल गुरूवार रात अपने खेतों में पानी लगाने के लिए घर से निकले थे। शुक्रवार सुबह खेतों के पास नाली में एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने जब पहचान की तो शव जयपाल का निकला। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जींद के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही किसी प्रकार के चोट के स्पष्ट निशान सामने आए हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके से साक्ष्यों को भी जुटाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा