वीर शाहजादों का बलिदान अविस्मरणीय : डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल
- Admin Admin
- Dec 26, 2025








गोरखपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह के छोटे दो वीर पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिये सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार काे संगोष्ठी आयोजित की गयी।, जहाँ मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने वीर बलिदानी बालकों के शौर्य गाथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि वीर बालकों का बलिदान अनन्त प्रेरणा का स्रोत है। वीर शाहजादों का अपने धर्म, संस्कृति के लिये बलिदान अविस्मरणीय है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा 26 दिसम्बर को पूरे देश में वीर बाल दिवस मना रही है उन्होंने कहा कि सिखों का इतिहास ही बलिदान से लिखा गया है। सिख गुरु परंपरा न केवल आध्यात्मिकता और बलिदान की परंपरा है बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के लिये प्रेरणा स्रोत भी है। उन्होंने कहा राष्ट्र के नव निर्माण के हम सभी को ऐसे ही आगे आना होगा तभी हमारा देश विश्व गुरु बन सकेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया जो हम कार्यकर्ताओं के लिये सौभाग्य की बात है।
विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह के छोटे दो वीर पुत्रों के त्याग व बलिदान का अनुसरण कर धर्म की रक्षा के लिए आगे बढ़ना चाहिए। नन्हे वीर बालकों ने मुगलिया सल्तनत की क्रूरता व अत्याचार के बावजूद अपने हिंदुत्व धर्म का झण्डा बुलन्द कर मरना पसंद किया किन्तु धर्म परिवर्तन नही किया, ऐसे वीर बालकों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि सिख गुरु वीर बलिदानी पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने अपने धर्म हिंदुत्व की रक्षा के लिए बलिदान दिया उनसे प्रेरणा लेते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिन्दू जनमानस को एकसाथ आगे आना होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन ने संगोष्ठी में प्रस्तावना रखते हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अन्त में सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया। संगोष्ठी का संचालन कार्यक्रम जिला संयोजक व क्षेत्रीय महामन्त्री पिछड़ा मोर्चा मनोज सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी ने वीर बलिदानी पुत्रों के चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया।
संगोष्ठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व खजनी विधायक श्रीराम चौहान, कार्यक्रम क्षेत्रीय संयोजक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य व जिला महामन्त्री डॉ आरडी सिंह, कार्यक्रम जिला सह संयोजक अभिमन्यु मौर्या, व राकेश चौधरी, राजाराम कन्नौजिया, सबल सिंह पालीवाल, ब्रह्मानन्द शुक्ल, मनोज सिंह, शिवचरन प्रसाद, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के० एम० मझवार, आई टी जिला संयोजक इंद्रकुमार निगम सहित जिला पदाधिकारी, ब्लाक प्रमुख, नगरपंचायत अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामन्त्री, जिला पंचायत सदस्य, मोर्चा की जिला टीम कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



