शहीद वीर नारायण सिंह की कुर्बानी हमें न्याय और समाज उत्थान की राह दिखाती है : रंजना साहू

धमतरी, 10 दिसंबर (हि.स.)।

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील धमतरी द्वारा शाहिद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर बुधवार को बिलाई माता मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन के पास माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू विशेष रूप से शामिल हुईं। सभी ने मिलकर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज की एकता तथा प्रगति के लिए संकल्प लिया।

समाजजनों के साथ उन्होंने वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रेरणास्रोत हैं। जब अंग्रेजी हुकूमत और जमींदारी अत्याचार चरम पर थे, तब उन्होंने गरीबों और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उनकी शहादत हमें सिखाती है कि सत्य और न्याय का मार्ग कठिन अवश्य है, पर व्यर्थ कभी नहीं जाता। रंजना साहू ने कहा कि आदिवासी समाज हमारी सांस्कृतिक पहचान और विरासत हैं। ध्रुव गोंड समाज ने हमेशा प्रकृति, संस्कृति और सामूहिकता को सर्वोच्च स्थान दिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज के विकास, शिक्षा, रोजगार और अधिकारों के संरक्षण के लिए सरकार और संगठन दोनों स्तर पर सकारात्मक पहलें जारी रहेंगी। युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीद वीर नारायण सिंह के समर्पण और साहस से सीख लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए, क्योंकि इतिहास तभी जीवित रहता है जब आने वाली पीढ़ियाँ अपने वीरों के योगदान को याद रखती हैं।

माल्यार्पण कार्यक्रम में संरक्षक गजानंद मरकाम, धुरसिंग नेताम, अध्यक्ष जयपाल सिंह ध्रुव, सचिव डालूराम ध्रुव, उपाध्यक्ष भीखम नेताम, राधेश्याम नेताम, सहसचिव कोमल नेताम, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ध्रुव, डॉ. एआर ठाकुर, खिलेश नेताम, नंदकुमार मरकाम, अनिता ठाकुर, नंदा ध्रुव, जगदीश मरकाम सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, मातृशक्ति, युवा एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा