खेलो जम्मू मिशन के तहत दूसरा स्मार्ट गर्ल ओपन जेएंडके शतरंज टूर्नामेंट संपन्न

खेलो जम्मू मिशन के तहत दूसरा स्मार्ट गर्ल ओपन जेएंडके शतरंज टूर्नामेंट संपन्न


जम्मू, 04 जनवरी । खेलो जम्मू मिशन के अंतर्गत विवेक चेस एकेडमी में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के स्मार्ट गर्ल चेस टूर्नामेंट की तर्ज पर दूसरा स्मार्ट गर्ल ओपन जेएंडके शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं में शतरंज के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करना रहा। टूर्नामेंट में प्रदेश की उभरती हुई युवा शतरंज खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में अमृता गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं। उन्हें 1000 रुपये नकद, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। अवनी शर्मा ने 4 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त कर 700 रुपये नकद और ट्रॉफी जीती, जबकि ईशानवी सोनी ने 3.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए 500 रुपये नकद और ट्रॉफी अपने नाम की। अंडर-10 वर्ग में 7 वर्षीय रेश्या थोथला ने 3 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट यू-10 का पुरस्कार जीता, जिसमें 500 रुपये नकद, मेडल और सर्टिफिकेट शामिल रहे। कुल पुरस्कार राशि के रूप में विजेताओं को 2700 रुपये नकद के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पांच राउंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले कड़े और रोचक रहे। स्विस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पेयरिंग की गई, जिससे प्रतियोगिता पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित रही। विभिन्न राउंड्स में खिलाड़ियों ने रणनीतिक खेल और धैर्य का बेहतरीन उदाहरण पेश किया, जिसने दर्शकों और आयोजकों को खासा प्रभावित किया।

इस अवसर पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जम्मू की साइंटिस्ट अनुराधा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और लड़कियों की खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ती भागीदारी की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागी बालिकाओं को भविष्य में भी खेलों में आगे बढ़ने और प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।