कठुआ में वंदे मातरम् समारोह के दूसरे चरण की शुरुआत, देशभक्ति से सराबोर रहा पहला दिन

The second phase of the Vande Mataram celebrations began in Kathua; the first day was filled with patriotism.


कठुआ, 19 जनवरी । गणतंत्र दिवस सप्ताह के तहत वंदे मातरम् समारोह के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को जिले भर में देशभक्ति और उत्साह के साथ की गई। यह चरण 19 से 26 जनवरी तक सभी उपमंडलों में मनाया जाएगा।

पहले दिन जिले के शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में विशेष देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। हीरानगर उपमंडल में नगर पालिका समिति, एसडीएओ कार्यालय और जोनल शिक्षा कार्यालय में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। वहीं सरकारी डिग्री कॉलेज हीरानगर में विशेष सभा आयोजित कर गीत के ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला गया। बनी उपमंडल में पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, शिव शक्ति ब्राइट कैंडल पब्लिक स्कूल तथा आईसीडीएस परियोजना बनी में कार्यक्रम आयोजित हुए। बिलावर उपमंडल के जीएचएसएस रामकोट और बसोहली उपमंडल के एचएसएस महानपुर में भी विशेष सभाओं के माध्यम से वंदे मातरम् का गायन किया गया। जिले भर में दूसरे चरण के पहले दिन का आयोजन देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। यह समारोह 26 जनवरी तक जारी रहेगा।

---------------