सहकारिता ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक धुरी है: धूमल

हमीरपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। हमीरपुर सहकारिता विकास संघ के नवनिर्वाचित छह निदेशकों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित निवास पर औपचारिक भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में लगातार तीसरी बार चुने गए निदेशक मंडल के अध्यक्ष यशवीर पटियाल, उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर सहित अन्य निदेशक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देशराज शर्मा, तथा पार्टी समर्थक भी उपस्थित थे।

निदेशक मंडल ने प्रो. धूमल से संगठन के भविष्य के रोडमैप एवं विस्तार को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। यशवीर पटियाल ने बताया कि प्रो. धूमल के कार्यकाल में सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए गए। चाहे बहुद्देशीय सहकारी समितियों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना हो, किसानों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सहकारी ढांचे का विस्तार करना हो, या सहकारी बैंकों व संघों को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने की बात हो, प्रो. धूमल की नीतियों ने हमीरपुर सहकारिता विकास संघ को स्थिरता और विकास की दिशा में नई पहचान दिलाई।

अध्यक्ष यशवीर पटियाल और उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में प्रो. धूमल का योगदान हमेशा प्रेरक रहा है, और उनके सुझाव आने वाले कार्यकाल में नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।

प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सभी निर्वाचित निदेशकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहकारिता ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक धुरी है और संघ के पदाधिकारियों को पारदर्शिता, सेवा भाव और दक्षता के साथ जनहित में कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई टीम संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा