मेडिकल कॉलेज निरीक्षण को लेकर संघर्ष समिति ने जताया संतोष, न्याय मिलने तक जारी रहेगा चरणबद्ध आंदोलन

मेडिकल कॉलेज निरीक्षण को लेकर संघर्ष समिति ने जताया संतोष, न्याय मिलने तक जारी रहेगा चरणबद्ध आंदोलन


जम्मू, 04 जनवरी । श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल सुखवीर सिंह मनकोटिया ने जम्मू के गीता भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण का स्वागत किया। उन्होंने इसे संघर्ष समिति की एक बड़ी जीत बताते हुए कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने समिति की मांगों को गंभीरता से लेते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर जांच के लिए तुरंत टीम भेजी है, जिसके लिए पूरा सनातन समाज आभारी है। कर्नल मनकोटिया ने स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण भले ही सकारात्मक कदम है, लेकिन जब तक मांगों को पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष समिति का चरणबद्ध आंदोलन पूर्व निर्धारित रणनीति के अनुसार जारी रहेगा।

प्रेस वार्ता में आंदोलन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को समिति का युवा विंग सचिवालय के सामने प्रदर्शन करेगा, 8 जनवरी को मातृशक्ति आंदोलन को गति देगी और 10 जनवरी को सेना, नौसेना, वायु सेना तथा पुलिस के पूर्व सैनिक आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनहित में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ‘चक्का जाम’ किया जाएगा और अंततः पूरे जम्मू बंद का आह्वान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विपक्ष के नेता सुनील शर्मा भी संघर्ष समिति के कार्यालय आकर भाजपा का पक्ष रखेंगे।

इसी क्रम में संघर्ष समिति द्वारा ‘सनातन जागरण यात्रा’ निकालने की घोषणा की गई, जो पूरे जम्मू क्षेत्र में विधिपूर्वक तरीके से आयोजित की जाएगी और सभी प्रमुख मंदिरों को कवर करेगी। इस यात्रा का उद्देश्य मातृशक्ति और आम जनमानस को सनातन समाज के साथ हो रहे कथित भेदभाव के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, समिति द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, और एकत्र किए गए हस्ताक्षरों को समर्थन के प्रमाण स्वरूप माननीय प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री पुरुषोत्तम दधीचि ने कहा कि संघर्ष समिति सरकार से किसी भी स्तर पर संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक एमबीबीएस सीटों का मामला पूरी तरह हल नहीं होता, तब तक आंदोलन थमने वाला नहीं है। कर्नल मनकोटिया और अन्य वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि प्रशासन स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र ठोस निर्णय लेगा, ताकि आंदोलन को और अधिक उग्र रूप न देना पड़े। प्रेस वार्ता में अक्षय कुमार, प्रभात सिंह, एडवोकेट दीपक शर्मा, एडवोकेट बलदेव सिंह, नीरज आनंद, नारायण सिंह, आर.के. छिब्बर, संजय गुप्ता, शिल्पी वर्मा, अक्षी बिलोरिया, प्रीति चौधरी, सुभाष जंडियाल, कार्तिक सुदन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।