शिक्षिका ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु और धरना की अनुमति मांगी
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
बागपत, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की एक शिक्षिका ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन से धरने की अनुमति के लिए भी प्रार्थना पत्र लिखा है।
खैला हजारीलाल मैमोरियल इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका (गृह विज्ञान) के पद पर कार्यरत निधि शर्मा ने पुलिस अधीक्षक बागपत को प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में शांतिपूर्ण पैदल मार्च के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने की अनुमति मांगी है।
निधि शर्मा का आरोप है कि उनके साथ अन्याय हुआ है। उसका उत्पीड़न और छेड़छाड़ की घटना होने के बाद भी पुलिस ने उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। वे 12 जनवरी सुबह 11 बजे राष्ट्र वंदना चौक से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगी। साथ ही साथ उनके कार्यालय पर धरने पर बैठेंगी।
प्रार्थना पत्र में निधि शर्मा ने लिखा है कि न्याय न मिलने की स्थिति में वे राष्ट्रपति, भारत सरकार को इच्छा मृत्यु की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र देने की मंशा से यह कदम उठा रही हैं। इस आंदोलन में त्यागी ब्राह्मण समाज, भगवान परशुराम रक्षा दल, शिक्षक संगठन तथा सर्व समाज के लोगों के शामिल होने की सम्भावना है।
चांदीनगर थाना प्रभारी अतर सिंह का कहना है कि यह शिक्षा विभाग का मामला है। इनका विवाद पुराना चला आ रहा है। चांदीनगर थाने पर कोई भी शिकायत नहीं दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



