हिसार : गुरु जम्भेश्वर की महिला फुटबाल टीम ने खेलो इंडिया में पक्का किया पदक

जयपुर में हो रही प्रतियोगिता में लिया भाग, कुलपति ने दी बधाई

हिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

की महिला फुटबाल टीम ने पांचवें खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल आयोजन में पदक पक्का

कर लिया है। विश्वविद्यालय की टीम जयपुर, राजस्थान में हो रही महिला फुटबाल प्रतियोगिता

के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। गुजविप्रौवि की टीम ने अन्नामलाई विश्वविद्यालय की टीम

को 2-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच में गुजविप्रौवि ने एलपीयू जालंधर

की टीम को 1-0 से हराया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे विजेता टीम को बधाई दी

। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय की महिला फुटबाल टीम ने न केवल विश्वविद्यालय

को बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

ने टीम को आगे होने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दीं ।

खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि गुजविप्रौवि इन

खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एक दिसम्बर को होगा।

खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने बताया कि टीम का मार्गदर्शन टीम मैनेजर डा. स्वीटी, कोच

विनोद कुमार तथा सहायक कोच नवीन कुमार कर रहे हैं।

इस टीम में खिलाड़ी मनीषा पुत्री

कृष्ण, प्रीति, सोनिया, विपांशी, भावना, गायत्री देवी, मुस्कान, किरण, अंजू, वैशाली,

पूनम, रितु देवी, कविता, मनीषा पुत्री साहब राम, वर्षा, रेखा, नीतू, रिजवल, कोमल, प्रियंका

एवं मनीषा पुत्री रामनिवास शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर