बिना लाइसेंस के महिला चला रही थी क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज करवाया मुकदमा दर्ज

नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा के दनकौर थाना में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक डॉक्टर ने एक महिला द्वारा दनकौर में अवैध रूप से क्लीनिक चलाने का मुकदमा दर्ज कराया है। स्वास्थ विभाग के लाइसेंस के बिना संचालित क्लीनिक में प्रसव आदि कराए जाने का भी आराेप है।

दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार काे बताया कि बीती रात बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डॉक्टर रविंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी है कि सुष्मिता पत्नी योगेश निवासी कस्बा दनकौर की क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीती 6 दिसंबर को औचक निरीक्षण किया था। इस दाैरान टीम काे उनके आवास में संचालित क्लीनिक की जांच के दाैरान पता चला कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा क्लीनिक चलाने काे लेकर जारी किया जाना वाला पंजीकरण प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक अभिलेखाें नहीं हैं। वहां पर प्रसव के दौरान प्रयोग में लेने वाले उपकरण, दवाईंया, इंजेक्शन और डिलीवरी टेबल निरीक्षण के दौरान मिले। आरोप है कि यह महिला अपंजीकृत एवं असक्षम होते हुए क्लीनिक चला रही है। थानेदार ने बताया कि रोहित चौहान नामक व्यक्ति ने इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शिकायत की थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई थी। अवैध रुप से संचालित क्लीनिक के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी