युवती ने पड़ोसी की फरसे से हत्या कर पहुंची पुलिस चौकी

बांदा, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरवल में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। घर में घुसकर कथित तौर पर छेड़छाड़ कर रहे 50 वर्षीय व्यक्ति पर 18 वर्षीय युवती ने फरसे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद युवती फरसा लेकर स्वयं मुरवल पुलिस चौकी पहुंच गई और हत्या की जानकारी दी, जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम मुरवल निवासी बिट्टू उर्फ भारती (18 वर्ष), पुत्री राजकुमार प्रजापति, गुरुवार शाम अपनी मां के साथ घर में मौजूद थी। इसी दौरान उसका पड़ोसी सुखराज प्रजापति (50 वर्ष), पुत्र भुरवा प्रजापति, घर को सूना पाकर भीतर घुस आया और युवती से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर युवती ने घर में रखा फरसा उठाकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद युवती फरसा लेकर सीधे मुरवल चौकी पहुंची और पुलिस को बताया कि वह हत्या करके आई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि 01 जनवरी 2026 को थाना बबेरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुरवल में युवती द्वारा पारिवारिक कारणों से अपने ही सजातीय व पड़ोसी 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की गई है। युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह