युवाओं ने धर्म, राष्ट्र व संस्कृति की रक्षा का लिया संकल्प

जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)।

शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई ने श्री राम स्तुति व हनुमान चालीसा (सरल हिंदी अनुवाद) पाठ श्रंखला को जारी रखते हुए आज वार्ड 47 के गोस्वामी कालोनी मंदिर में पाठ का आयोजन किया जिसमें महिलाओं, युवाओं समेत सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके बाल संत कृष्व व नवीश शर्मा पर ने प्रभु श्रीराम व हनुमानजी की महिमा का गुणगान किया।

पाठ के उपरांत मौके पर उपस्थित पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि युवा पीढ़ी का सनातन धर्म व संस्कृति से विमुख होना गहरी चिंता का विषय है। साहनी ने युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कि आओ अपनी जड़ों से जुड़ें , श्री राम, हनुमान, कृष्ण, गुरु नानक, गुरु गोबिंद सिंह और वेदों की शिक्षाओं को अपनाएं।

एकता को बढ़ावा दें और अपने सांस्कृतिक पहचान के प्रति गर्व महसूस करें । इस मौके पर उपस्थित जनों को हनुमान चालीसा (सरल हिंदी अनुवाद) की प्रतियां बांटी गई।

इस मौके पर पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दे विशेष गठित रक्षक विंग में शामिल किया। साहनी ने कहा कि रक्षक विंग‌ का गठन सनातन धर्म के प्रचार के साथ समाज में फैली बुराइयों जैसे भ्रष्टाचार, अपराध, अंधविश्वास समेत नशाखोरी, गो-तस्करी आदि बुराइयों को दूर करने के किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता