पानीपत, 23 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत मेंं एंटी एक्सटॉर्शन सेल पुलिस की टीम ने गढ़ सरनाई गांव में घर से आभूषण व नकदी चोरी मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को सोमवार रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गढ़सरनाई गांव निवासी कुलविंदर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके गांव निवासी अपने साथी आरोपी जगमिंद्र के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को करना स्वीकारा है।
एंटी एक्सटॉर्शन सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह और पहले गिरफ्तार हो चुका उसका साथी आरोपी जगमिंद्र नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर गांव में एक मकान का ताला तोड़कर 80 हजार रुपये नकद, सोने के पांच ताबीज, एक मंगलसूत्र व दो अंगूठी चोरी की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया चोरी की नगदी में से 10 हजार रूपए साथी आरोपी जगमिंद्र को देकर बाकी पैसे व जैवरात उसने अपने पास रख लिए थे।
आरोपी कुलविंदर चोरी के जैवरात को बैग में कपड़ो के बीच रखकर ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। नरेला के नजदीक ट्रेन में आरोपी कि दो तीन अज्ञात युवकों के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी में युवकों ने आरोपी का बैग फैक दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने हिस्से में आई चोरी की 70 हजार की नगदी में से ज्यादातर पैसे नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी कुलविंदर के कब्जे से बचे 2 हजार रूपए बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद न्यायायल में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



