कामाख्या एक्सप्रेस में चोरी की वारदात, रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
कटिहार, 08 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 15623 कामाख्या एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह चोरी की घटना हुई। कटिहार जंक्शन पहुंचने से पहले हुई इस वारदात ने यात्रियों को झकझोर कर रख दिया है।
ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि वे पटना से कटिहार के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान वे अपनी सीटों पर गहरी नींद में सो रहे थे। कटिहार जंक्शन पहुंचने से पहले उन्हें चोरी का एहसास हुआ। जब उन्होंने अपना सामान चेक किया, तो उन्हें पता चला कि उनका कीमती सामान चोरी हो गया है।
अधिकतर घटनाएं एसी-2 कोच में हुईं, जिसे आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं थे और रात में गश्त की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनका सामान चोरी कर लिया।
पीड़ित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले की शिकायत रेलवे बोर्ड से ऑनलाइन दर्ज कराएंगे। फिलहाल घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



