बरेली के आनंद विहार कॉलोनी में चोरों का आतंक, नकदी व जेवरात लेकर फरार
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
बरेली, 6 जनवरी (हि.स.) । थाना बारादरी क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। साईं मंदिर के समीप रहने वाली अलका शर्मा पत्नी स्वर्गीय अनिल कुमार शर्मा के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत और असुरक्षा का माहौल बन गया है।
पीड़िता के अनुसार मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वह छत पर बने कमरे की सफाई करने पहुंचीं। जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला, अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और संदूक खुले हुए थे। जांच करने पर पता चला कि चोर घर से करीब आठ हजार रुपये नकद, एक जोड़ी पायल और कुछ कीमती कपड़े चोरी कर ले गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही अलका शर्मा ने थाना बारादरी पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय से कॉलोनी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा रही है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



