कांग्रेस की प्रदेश सचिव के घर में सात लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दुमका, 30 नवंबर (हि.स.)। अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही थी, लेकिन अब चोरों ने शहर का रूख कर लिया है। चोरों ने शनिवार की रात कांग्रेस की प्रदेश सचिव सह पूर्व वार्ड पार्षद अरबी खातून के गिलानपाड़ा स्थित नए आवास का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नकद के साथ करीब सात लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जाते समय चोर पानी के दस मोटर और 35 किलो का खस्सी भी अपने साथ ले गए। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। घर में सीसीटीवी नहीं होने की वजह से पुलिस ने बचपन स्कूल में लगा सीसीटीवी खंगाला तो उसमें छह चोर दिख गए। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

वैसे तो अरबी खातून का डंगालपाड़ा में मकान है। उन्होंने गिलानपाड़ा में एक पुराना घर खरीदा है और उसमें काम भी चल रहा है। परिवार के लोग नए घर में लगातार आना जाना करते थे। शनिवार की रात करीब 11 बजे तक अरबी इसी घर में थी। रविवार की सुबह घर गई तो घर के सभी पांच ताला टूटे देख चोरी की शंका हुई। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।

दीवार के सहारे दाखिल हुए चोर

अरबी ने बताया कि चोरों ने घर की पीछे की दीवार में दो टायर लगाए और उसी के सहारे अंदर आए। घर में लगे सभी पांच ताला को तोड़कर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। बताया कि चोर डेढ़ लाख नकद के अलावा, कान की दो बाली, चेन के अलावा करीब 35 किलो का एक खस्सी भी ले गए। बताया कि वह पीएचडी में संवेदक के रूप में काम करते हैं। चोर पानी के दस मोटर भी ले गए। एक मोटर की कीमत करीब 50 हजार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार