झज्जर : जिले के मुख्य सड़क मार्गों का होगा सेफ्टी ऑडिट

झज्जर, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला झज्जर में मुख्य सड़क मार्गों का सेफ्टी ऑडिट करवाया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को यहां हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी गई। इस मौके पर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने प्रशासन व पुलिस के संबंधित अधिकारियों को जिला की तमाम सड़कों का सेफ्टी ऑडिट करने के आदेश दिए। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया है।

डीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग जिला की मुख्य सडक़ों का सुरक्षा ऑडिट कराकर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि योजनाबद्घ तरीके से जरूरी उपाय किए जा सकें। इसके अतिरिक्त अगले 15 दिनों में 41 स्थानों, जहां पर सड़क दुर्घटना हुई हैं और 33 स्थान जो सडक़ दुर्घटना संंभावित माने गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं। हर स्थान की अलग-अलग रिपोर्ट दें। प्रशासन का लक्ष्य जीरो सड़क दुर्घटना का होना चाहिए। सड़क दुर्घटना में किसी भी नागरिक की असामायिक मौत सभी के लिए पीड़ादायक होती है।

उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम है धुंध और कोहरे के कारण दृश्यता कम होती है । यातायात नियमों की अनुपालना करवाने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। सड़कों पर रोड मार्किंग, कैट्स आई, रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड और चेतावनी संकेतक होने चाहिए। उन्होंने कहा कोहरे के मौसम से पहले भी निर्देश दिए गए थे। सभी मुख्य सड़कों पर लाइटिंग और सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था पूरी हो जानी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

डीसी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ओवरस्पीड, मोबाइल फोन का प्रयोग, ड्रंकन ड्राइविंग, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग न करने जैसे नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि जुर्माने के साथ-साथ चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना भी जरूरी है। एडीसी ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा प्रशासन के लिए शीर्ष प्राथमिकता है। इस मौके पर डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम अंकित कुमार चौकसे, बहादुरगढ़ के एसडीएम अभिनव सिवाच, बादली के एसडीएम रमन गुप्ता, डीईओ रतिंद्र सिंह, एसीपी अखिल कुमार, डीडीपीओ निशा तंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज