एक ही रात में मुखिया सहित तीन घरो से चोरों ने उड़ाए गहने व नगदी

बक्सर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले में सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव में रविवार देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में सेंध लगाकर लाखों करोड़ों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए घरों में सो रहे लोगों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिससे परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकल सके और चोर आराम से सामान समेटकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी गए सामान में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। यह घटना बेलहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि उपाध्याय, बिहारी उपाध्याय और टूनटन उपाध्याय के घरों में हुई है। तीनों परिवार एक ही इलाके में रहते हैं, जिससे साफ है कि चोरों ने पूरी योजना के साथ इन घरों को निशाना बनाया।

घटना की सूचना मिलते ही सिकरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अंकुश कुमार मंडल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। वहीं, पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा