बंद घरो को चोर बना रहे निशाना, एएन कॉलेज के समीप जेवरात सहित लाखों की चोरी
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
दुमका, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेतुर पहाड़ी एएन कॉलेज के समीप एक बंद घर के वेंटीलेटर तोड़कर चोर सोने-चांदी के गहने के अलावे नगद रुपये लेकर फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह में जब गृह स्वामी राजेश कुमार मिश्रा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाहर से घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वेंटीलेटर टूटा हुआ था। गोदरेज के ताला टूटे हुए थे। दीवान का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
इस बावत गृहस्वामी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया के चार दिनों के लिए अपने छोटे बेटे के इलाज के लिए वे रामगढ़ के निवास स्थल गए थे। उन्होंने बताया कि पांच कमरों में लगे कुंडियो का ताला टूटा पड़ा था। गोदरेज में रखे सामान, लॉकर तोड़कर नकद रूपये और चांदी एवं सोने के गहने, पांच पंखे, गैस चूल्हा, सिलिंडर, बर्तन, दीवान के बॉक्स में रखे कम्बल, रजाई सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी थी।
इसके अलावे चोरों ने बिजली के तार, बोर्ड, बल्ब तक को भी नहीं छोड़ा। घर पर चोरों ने आगजनी भी की थी। चोरी करने के बाद भी जब चोर का मन नहीं भरा तो वे घर के सभी सामान को बर्बाद कर दिया। गृह स्वामी ने बताया कि करीब डेढ़ से दो लाख का नुकसान हुआ है। अपराधी अधिकांश बंद घरों को ही निशान बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।
मुफ्फसिल थाना प्रभारी लोरेंसा केरकेट्टा ने बताया कि गृहस्वामी की ओर से एक आवेदन दिया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को घर भेजा गया था। जांच पड़ताल की जा रही है। घर में ताला बंद कर गृहस्वामी कहीं गए थे। इसी बीच चोरी की घटना हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार



