पुलिस गोष्ठी के तुरंत बाद चोरों ने एसबीआई एटीएम पर किया हाथ साफ
- Admin Admin
- Dec 11, 2025

सारण, 11 दिसंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा आज जिले में अपराध गोष्ठी आयोजित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद अज्ञात चोरों ने सोनपुर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने गोविंद चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटिंग का इस्तेमाल कर लाखों की नकदी चोरी कर ली।
पुलिस की उच्चस्तरीय बैठक के बाद हुई इस घटना ने स्थानीय पुलिस गश्त और खुफिया तंत्र की नाकामी को उजागर करते हुए सोनपुर की सुरक्षा- व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
चोरी की सूचना मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि चोरों ने चोरी को अंजाम देने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया, जिससे एटीएम मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चोर एटीएम में रखे कैश चुराकर फरार हो गए। हालांकि चुराए गए पैसों की वास्तविक राशि का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन अनुमान है कि यह रकम लाखों में हो सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिंगरप्रिंट ब्यूरो और फोटो ब्यूरो की विशेष टीमों को घटनास्थल पर बुलाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं मानवीय स्रोतों के आधार पर सभी संभावित पहलुओं की गहनता से वैज्ञानिक एवं तकनीकी जाँच कर रही है।
पुलिस प्रशासन ने जनता को आश्वासन दिया है कि इस अपराध में संलिप्त सभी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोनपुर के एक प्रमुख चौक पर यह चोरी की घटना होना न केवल पुलिस गश्त पर सवाल खड़ा करता है बल्कि स्थानीय निवासियों के बीच भय का माहौल भी पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग पुलिस से सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा रात की गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



