जैसलमेर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी तीसरी एक्सप्रेस ट्रेन

29 नवंबर को रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

जोधपुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। सरहदी जिले जैसलमेर में आधुनिक एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो चुके रेलवे स्टेशन से पहली बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां एक नई एक्सप्रेस रेलसेवा का शुभारम्भ किया जाएगा। जैसलमेर से जोधपुर-फलोदी होकर दिल्ली शकूर बस्ती के लिए तीसरी ट्रेन होगी। इस सेवा को शुरु करने के लिए 29 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कार्य को हरी झंडी दिखाने जैसलमेर आएंगे।

नई ट्रेन शकूर बस्ती से प्रतिदिन शाम 5.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वहीं जैसलमेर से वापसी में यह शाम 5.00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे शकूर बस्ती पहुंचेगी। ट्रेन के मार्ग में रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नांवा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डीडवाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहारू, फलोदी, रामदेवरा और आशापुरा गोमट समेत कई स्टेशन शामिल होंगे। इसका मेंटेनेंस देहरादून में होगा और रेक देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस से जुड़ा रहेगा। वाटरिंग की सुविधाएं जयपुर और जोधपुर में उपलब्ध होंगी, जबकि सीटीएस सुविधा भी दोनों स्टेशनों से मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश