जिले की हजारों महिलाएँ मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभान्वित
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
सहरसा, 28 नवंबर (हि.स.)। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जिले में लगातार प्रभावी सिद्ध हो रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को विकास भवन, सभागार में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की 10 लाख लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में रोजगार हेतु 10-10 हजार रुपये की दर से कुल 1000 करोड़ रुपये की राशि का प्रत्यक्ष अंतरण किया। यह पहल राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी राज्य के विभिन्न चरणों में लगभग 1 करोड़ 46 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की दर से कुल 14,600 करोड़ रुपये की राशि का सीधे अंतरण किया जा चुका है। यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।आज के कार्यक्रम के तहत जिले की 12,000 महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि स्थानांतरित की गई। इससे पहले भी जिले में विभिन्न अवसरों पर कुल 3,72,438 महिलाओं के खातों में रोजगार के लिए 10-10 हजार रुपये की दर से लगभग 372 करोड़ 43 लाख 80 हजार रुपये की राशि का अंतरण किया जा चुका है। आज के अंतरण को मिलाकर जिले में कुल 3,84,438 महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो चुका है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी- दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त -संजय कुमार निराला, डीपीएम जीविका- श्लोक कुमार सहित जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में 200 से अधिक जीविका दीदियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि योजना के अंतर्गत प्रारंभिक चरण में प्रत्येक लाभार्थी महिला को 10,000 रुपये की सहायता दी जा रही है । इसके बाद रोजगार की प्रगति और आवश्यकता के आकलन के अनुसार भविष्य में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस राशि का उद्देश्य महिलाओं को छोटे व्यवसाय, स्वरोजगार और आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर जिले के सभी10 प्रखंड मुख्यालयों, 29 संकुल संघों और 1600 से अधिक ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रोजेक्टर, टीवी और टैब जैसे डिजिटल माध्यमों से हजारों महिलाएँ कार्यक्रम से जुड़ीं। जिले भर में कुल 2,47,855 से अधिक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



