हिंगलगंज में धमकी भरे पोस्टर से सनसनी, भाजपा नेता को सिर काटने की चेतावनी

उत्तर 24 परगना, 06 जनवरी (हि. स.)। जिले के हिंगलगंज के दुलदुली इलाके में कई स्थानों पर मंगलवार को धमकी भरे पोस्टर नजर आए। पोस्टरों में भाजपा नेता तरुण मंडल के खिलाफ गंभीर धमकी दी गई है।

पोस्टरों में लिखा था कि भाजपा नेता तरुण मंडल का सिर काटा जाएगा, भाजपा नेता सावधान रहें। इसके साथ ही पोस्टरों में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि शुभेंदु अधिकारी या अन्य राज्यस्तरीय भाजपा नेता जनसभा करते हैं, तो उसके गंभीर परिणाम होंगे।

पोस्टर सामने आते ही पूरे हिंगलगंज इलाके में अटकलों और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि, जिनके खिलाफ यह धमकी दी गई है, उस भाजपा नेता तरुण मंडल ने कहा कि वह इन पोस्टरों से बिल्कुल भी विचलित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंगलगंज में तृणमूल कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है, इसी वजह से वह इस तरह की गंदी राजनीति कर रही है।

तरुण मंडल ने दावा किया कि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में हिंगलगंज में तृणमूल की हार तय है, इसलिए डर फैलाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इलाके के तृणमूल नेता तुषार मंडल ने कहा कि जिन इलाकों में ये पोस्टर लगाए गए हैं, वहां भाजपा को मुश्किल से दो-चार वोट ही मिलते हैं और वहां भाजपा का कोई संगठन मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं, लेकिन इस घटना के जरिए तृणमूल की छवि खराब करने की साजिश की जा रही है।

फिलहाल पोस्टर किसने लगाए, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय