बिजनेसमैन को धमकी, 20 करोड़ दो नहीं तो बंकर बना लो

अजमेर, 14 जनवरी(हि.स.)। रोहित गोदारा के नाम से मार्बल बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने कहा कि20 करोड़ रुपए दे दो नहीं तो घर के आगे बंकर की व्यवस्था कर लो। मार्बल व्यापारी सतीश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। व्यापारी को पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई है।

थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुष्पक मार्बल फर्म के संचालक स​तीश अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले रोहित गोदारा गैंग की तरफ से फोन आया था। फोन पर 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। फोन पर बोला कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। 12 जनवरी की शाम 5 बजकर 51 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से मोबाइल पर फोन आया था। सामने व्यक्ति ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया इसके बाद कॉल कट गई। इसके बाद फौरन वापस कॉल आया। फोन रिसीव करने पर सामने वसाले व्यक्ति ने कहा कि मैं रोहित गौदारा बोल रहा हूं। सतीश जी नमस्कार कैसे हो। मैं कुछ बोल पाता उससे पहले ही सामने वाले व्क्ति ने कहा कि 20 करोड़ रुपए की आपकी फिरौती है। कल शाम तक का समय है आपके पास। वरना जीवन की उल्टी गिनती चालू हो जाएगी। भाई चारे से काम निपटा लो वरना घर के बाहर बड़े बंकर की व्यवस्था कर लो। गार्ड भी ले लो। आपके पास आॅडियो भी भेज रहा हूं। पुलिस ने मामले में आगे जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष