मणिपुर में केवाईकेएल (सोरेपा) के तीन कैडर गिरफ्तार

इंफाल, 14 जनवरी (हि.स.) । मणिपुर पुलिस ने मंगलवार को इंफाल वेस्ट जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिबंधित संगठन केवाईकेएल (सोरेपा) के तीन कैडरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान केथेलकपम तेलहेइबा मंगांग उर्फ थोइबा उर्फ लाम्यानबा (23), कोंथौजम गुड्डी मैतेई उर्फ फिरेपा (23) और लैशराम इचन देवी उर्फ संगीता (30) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आज बताया कि केथेलकपम तेलहेइबा मंगांग को कंगाबाम लेइकाई से, कोंथौजम गुड्डी मैतेई को क्वाकेथेल थोकचोम लेइकाई से तथा लैशराम इचन देवी को क्वाकेथेल बाजार से गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपित संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलिप्त थे।

गिरफ्तार कैडरों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, छह हजार रुपये नकद तथा एक यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित घाटी जिलों में नए कैडरों की भर्ती, जबरन वसूली तथा अपने संगठन को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने में शामिल थे। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश