श्रीनगर के बेमीना में दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में तीन घायल
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
जम्मू,, 19 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के बेमीना क्षेत्र में गौसिया कॉलोनी पार्क के पास सोमवार को दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक वाहन पलट गया और दूसरे ने एक इमारत की दीवार से टकरा कर उसे नुकसान पहुंचाया।
दीवार का एक हिस्सा टूट गया जबकि आसपास मलबा बिखर गया। दूसरी गाड़ी को भी गंभीर फ्रंटल नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचित किया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है ताकि टक्कर के कारणों का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



