अवैध मादक पदार्थ फैक्ट्री का भंडाफोड़: तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस ) गुजरात और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी राजस्थान जयपुर की संयुक्त कार्रवाई में भिवाड़ी जिले में संचालित अवैध मादक पदार्थ फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कार्रवाई में फैक्ट्री से 21 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एटीएस) विशाल बंसल ने बताया कि एटीएस गुजरात टीम के पुलिस निरीक्षक पीयूष देसाई को सूचना मिली थी कि भिवाड़ी जिले में अवैध मादक पदार्थों की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना के आधार पर एसओजी राजस्थान जयपुर के निर्देशन में एसओजी पुलिस निरीक्षक मनीष चारण के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने भिवाड़ी थाना क्षेत्र में दबिश देकर अवैध फैक्ट्री का पता लगाया। मौके पर थानाधिकारी भिवाड़ी के सहयोग से फैक्ट्री की तलाशी ली गई। जहां से 21 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। इसके साथ ही अंकुर निवासी आगरा,अखिलेश निवासी भदोही ओर कृष्णा निवासी बनारस को को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना भिवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में मादक पदार्थ की सप्लाई चेन और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश