डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन नए असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त

जोधपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन चिकित्सकों को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त किया है। इसके तहत न्यूरोलॉजी विभाग में डॉ. नवीन सीरवी, जबकि फिजियोलॉजी विभाग में डॉ. नीरजा शेखावत और डॉ. प्रिया जांगिड़ को असिस्टेंट प्रोफेसर बनाया गया है।

डॉ नीरजा शेखावत, नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह राठौड़ की पत्नी हैं। तीनों चिकित्सक अब तक कॉलेज में अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस पर कार्यरत थे, जिन्हें अब स्थायी जिम्मेदारी मिली है। इनकी नियुक्ति से मेडिकल कॉलेज के इन विभागों में शिक्षण और शोध कार्य को और गति मिलने की उम्मीद है। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि नई नियुक्तियों से स्टाफ की कमी काफी हद तक दूर होगी, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश