नूंह में पहचान छुपाकर साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
नूंह, 17 जनवरी (हि.स.)। नूंह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपनी पहचान छुपाकर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए आम लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर ठगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिजवान पुत्र अली शेर निवासी छारोडा थाना सदर तावडू, सोभान अली पुत्र अब्दुल कलाम निवासी सुनारी बाजार थाना लखीमपुर गोलपारा उत्तर प्रदेश व समीर पुत्र रसीद निवासी दोंदड़ी, कैथवाड़ा, भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि साइबर पोर्टल पर दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज थीं । नूंह पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनका पता लगाया और छापेमारी की। समीर को नलहड़ रोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी फर्जी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन रूम बुकिंग के झांसे में लोगों को फंसाता था और धोखाधड़ी कर ठगी करता था। उसके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं। रिजवान और सोभान अली को अलग-अलग मामलों में पकड़ा गया। दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी और चीटिंग के आरोप हैं।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। इनसे फर्जी सिम और मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया



