जीसीडब्ल्यू परेड ग्राउंड में एआई टूल्स पर तीन दिवसीय हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का समापन
- Neha Gupta
- Nov 29, 2025

जम्मू, 29 नवंबर । गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन (जीसीडब्ल्यू) परेड ग्राउंड में एआई फॉर डिजिटल रेडीनेस एंड एडवांसमेंट (एआईडीआरए) और डेटालीड्स के सहयोग से तीन दिवसीय हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप विशेष रूप से डिज़ाइन योर डिग्री प्रोग्राम की छात्राओं के लिए आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य उन्हें उभरती प्रौद्योगिकियों और उनके शैक्षणिक व पेशेवर उपयोग से अवगत कराना था।
वर्कशॉप का संचालन रिसोर्स पर्सन डॉ. राविया गुप्ता ने किया जिन्होंने छात्राओं को इंटरएक्टिव एक्सरसाइज के माध्यम से विभिन्न एआई टूल्स का वास्तविक-जीवन उपयोग समझाया। पूरे कार्यक्रम का समन्वय जीसीडब्ल्यू परेड ग्राउंड के फैकल्टी सदस्य आकाश कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी सत्रों के सहज संचालन और छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
समापन सत्र के दौरान डिज़ाइन योर डिग्री प्रोग्राम की डीन डॉ. अल्पना वोहरा ने कहा कि यह वर्कशॉप छात्राओं के लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव साबित हुई है। उन्होंने कहा कि एआई टूल्स के साथ प्रत्यक्ष रूप से काम करने से छात्रों ने न केवल अपनी डिजिटल साक्षरता को बढ़ाया है, बल्कि तकनीक के नवाचारपूर्ण उपयोग के प्रति आत्मविश्वास भी विकसित किया है। छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी और सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ तीन दिवसीय वर्कशॉप संपन्न हुई। इस पहल ने उच्च शिक्षा में तकनीक-आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने की आवश्यकता को रेखांकित किया और एआई साक्षरता व नैतिक प्रथाओं को मजबूत करने में एआईडीआरए तथा डेटालीड्स जैसे संगठनों के सहयोग की महत्ता को उजागर किया।



