सोनीपत: पोषण और प्रारंभिक शिक्षा सुदृढ़ करने को तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
सोनीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले
में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण और प्रारंभिक शिक्षा को सशक्त
बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार
के साथ उनकी सीखने की क्षमता को मजबूत करना रहा। प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी
प्रवीन मलिक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी
शगीता की उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण
में सोनीपत शहरी खंड की 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान
बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने से जुड़े विषयों पर विस्तार
से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्रों में पोषण संबंधी आवश्यकताओं, कुपोषण की पहचान और
समाधान, आंगनवाड़ी केंद्रों में गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियां, अभिभावकों और समुदाय
की सहभागिता, नियमित रिपोर्टिंग तथा निगरानी प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रशिक्षण
सहयोग रॉकेट लर्निंग टीम द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें जिला समन्वयक कोमल तथा एसएलएमटी
पर्यवेक्षक सुमित्रा, अंकिता, मोना, पूजा और सोनिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम
ने व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से पोषण और शिक्षा को एक साथ लागू करने के तरीकों
को समझाया, जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों तक प्रभावी ढंग से ज्ञान पहुंचा सकें।
प्रवीन
मलिक ने कहा कि यह पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
इसकी सफलता की मुख्य कड़ी हैं। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए
गए और प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रेरित किया
गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



