शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानें जलकर खाक, 22 लाख का नुकसान
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
--पूरे इलाके में अफरातफरी, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
हमीरपुर, 10 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के मौदहा कस्बा स्थित बड़े चौराहे के पास रियाज़ मार्केट में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक ही व्यापारी की किराना की दो दुकानों समेत कुल तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दुकानों में आग शनिवार को धधकती रही। अग्निकांड में 22 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, उपरौस मोहल्ला निवासी मुहम्मद खालिक की बड़े चौराहे के पास नवीन मार्केट में सादिक ट्रेडर्स के नाम से किराना की दो दुकानें संचालित हैं, जहां थोक और फुटकर दोनों तरह का व्यापार होता है। रोज़ाना की तरह दुकानें बंद कर खालिक अपने घर चले गए थे। देर रात अचानक दुकानों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोग, व्यापारी और दुकान मालिक भी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए थे।
थाना मौदहा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। इस आग की चपेट में खालिक की दुकानों से सटी असद अब्बास उर्फ गुड्डू अंडे वाले की दुकान भी आ गई, जिससे उन्हें भी भारी नुकसान हुआ है।
पीड़ित व्यापारी मुहम्मद खालिक के अनुसार आग से उन्हें करीब 20 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है, जबकि असद अब्बास को लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के दौरान पास ही स्थित एक मेडिकल स्टोर को लोगों की सतर्कता से समय रहते खाली करा लिया गया, जिससे किसी बड़े हादसे और जनहानि से बचाव हो सका। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित व्यापारियों को आर्थिक सहायता और बाजार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है। प्रशासन द्वारा नुकसान के आंकलन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने शनिवार को बताया कि बीती देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण तीन दुकानों में रखा सामान खाक हो गया है। दमकल कर्मिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। बताया कि शनिवार को अग्निकांड में हुए नुकसान की जांच राजस्व विभाग करा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



