निशात-डलगेट रोड पर बर्फ की फिसलन के कारण तीन गाड़ियां आपस में टकराई
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
श्रीनगर, 29 नवंबर (हि.स.)। शनिवार सुबह निशात-डलगेट रोड पर घाट नंबर 25 के पास तीन गाड़िया आपस में टकरा गई। यह घटना उस समय हुई जब सड़क पर जमा पानी बर्फ की फिसलन भरी परत में बदल गया। इस हादसे के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है जिनहें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गाड़ियां निशात से डलगेट की ओर जा रही थीं तभी वे अचानक बर्फीली सतह पर फिसल गईं और झील के किनारे मोड़ के पास एक-दूसरे से टकरा गईं। घटना में एक मिलिट्री गाड़ी (54 क्यूएटी), एक मारुति ऑल्टो (जेके01आर 5659), और एक इनोवा शामिल थीं।
पुलिस ने कहा कि रात में सड़क पर बह रहा पानी सुबह तक बर्फ की मोटी चादर में जम गया था जिससे यह हिस्सा ड्राइवरों के लिए बहुत खतरनाक हो गया था। जैसे ही गाड़ियां मोड़ के पास पहुंचीं चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए जिससे चेन टक्कर हो गई। किसी की मौत की खबर नहीं है। हालांकि आम गाड़ियों में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें पास के स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।जब तक पुलिस और वॉलंटियर्स ने खराब गाड़ियों को हटाकर रास्ता साफ नहीं किया तब तक व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। अधिकारियों ने चालकों से सर्दियों में बहुत सावधान रहने, गाड़ियों के बीच दूरी बनाए रखने और बर्फीली सड़कों पर अचानक ब्रेक लगाने से बचने को कहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



