गैंगस्टर एक्ट में वांछित महिला सहित तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 25 दिसंबर (हि.स.)। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने गुरुवार काे बताया कि पुलिस टीम ने 130 मी रोड से गैंगस्टर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना, उसकी पत्नी सपना और साथी शिवम को गिरफ्तार किया है। ये सभी गाजियाबाद के लोनी स्थित भूपखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनके मुताबिक बदमाश बिट्टू गिरोह का सरगना है। सरगना पर 25 हजार और सदस्य सपना और शिवम पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। बिट्टू के गिरोह में उसकी पत्नी समेत आठ सदस्य शामिल हैं। सरगना बिट्टू के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने हाल ही में गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी