नए वर्ष के जश्न को लेकर सिलीगुड़ी में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी में नए वर्ष के जश्न को लेकर मेट्रोपॉलिटन पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। 31 दिसंबर से एक जनवरी तक शहर में डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। महिला सुरक्षा के लिए सौ से ज्यादा महिला पुलिस, विनर्स और पिंक पेट्रोलिंग वैन तैनात रहेंगी।

शहर के डीसीपी तन्मय सरकार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नए वर्ष के दौरान ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर कड़ी कार्रवाई और चालान काटे जाएंगे। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस रातभर ड्यूटी पर रहेगी।

पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट प्रबंधन से नियमों का पालन करने, ब्रेथ एनालाइजर रखने और ओवर ड्रिंक करने वालों के लिए सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था करने की अपील की है। डीसीपी ने कहा कि शांतिपूर्ण और सुरक्षित नव वर्ष समारोह के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार