गणतंत्र दिवस से पहले एनएच-44 और कुलगाम पर कड़ी सुरक्षा तैनात

श्रीनगर, 21 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कुलगाम पुलिस ने शांति और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) और कुलगाम जिले के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कुलगाम के एसएसपी श्री अनायत अली चौधरी (आईपीएस) के निर्देशों पर चलाई जा रही है। इस अभियान की निगरानी व्यक्तिगत रूप से एनएचडब्ल्यू काजीगुंड के अतिरिक्त एसपी, काजीगुंड के एसडीपीओ और मीरबाजार के डीएसपी एसओजी कर रहे हैं।

सुरक्षा अभियान के तहत जम्मू-श्रीनगर एनएच-44 पर कश्मीर नवयुग सुरंग गेट, काजीगुंड, मीरबाजार, अलस्टॉप, खुदवानी बाईपास और कुलगाम जिले के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों सहित रणनीतिक स्थानों पर वाहनों की अचानक जांच और तलाशी की जा रही है।

अधिकारी ने बताया, राष्ट्रीय उत्सवों से पहले विध्वंसक तत्वों की किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि अभियान के दौरान कई पीछे बैठे यात्रियों की जांच की गई जबकि वैध दस्तावेजों के बिना पाए गए कई दोपहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया। अधिकारी ने आगे बताया कि बहुस्तरीय गश्ती दल मेटल डिटेक्टरों का उपयोग करते हुए राजमार्ग और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक जांच कर रहे हैं, साथ ही निगरानी को मजबूत करने के लिए डॉग स्क्वाड भी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा, हम किसी भी स्थिति से निपटने और यात्रियों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता