यमुनानगर:मंडी से चोरी लकड़ी की ट्रॉली बरामद,आरोपी को दबोचा

यमुनानगर, 10 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने जगाधरी की लक्कड़ मंडी में लकड़ी से भरी ट्रॉली चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की गई ट्रॉली व ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पेशल सेल की टीम ने इस चोरी के मामले का सफल खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्पेशल सेल प्रभारी रमन चंदेल ने बताया कि गांव डारपुर निवासी शराफत अली ने शिकायत दी थी कि 27 दिसंबर को वह लकड़ी से भरी ट्रॉली को मानकपुर लक्कड़ मंडी में खड़ी कर ट्रैक्टर अलग करके घर चला गया था। अगले दिन जब वह वापस पहुंचा तो ट्रॉली मौके से गायब थी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रॉली चोरी किए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बिलासपुर क्षेत्र के सुवाबड़ी निवासी मेहताब पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई लकड़ी से भरी ट्रॉली बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह चोरी की ट्रॉली से लकड़ी उतारकर अपनी ट्रॉली में भरकर बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार