जिंदा होते हुए ‘मृत’ बताए गए दो मतदाताओं के घर पहुंचे तृणमूल युवा कांग्रेस के राज्य महासचिव

कूचबिहार, 19 दिसंबर (हि. स.)। मतदाता सूची जारी होते ही माथाभांगा–2 ब्लॉक के पारडुबी ग्राम पंचायत अंतर्गत खाटेरबाड़ी इलाके के निवासी राहुल हुसैन और काज़िमा खातून के पैरों तले जमीन खिसक गई है। मतदाता सूची में उनके नाम मृत मतदाताओं की सूची में दर्ज है, जबकि दोनों जीवित है। इस गंभीर मामले को लेकर शुक्रवार को तृणमूल युवा कांग्रेस के राज्य महासचिव कमलेश अधिकारी युवा नेतृत्व के साथ उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मतदाता सूची में हुई इस बड़ी प्रशासनिक चूक पर चिंता जताते हुए कमलेश अधिकारी ने कहा कि जीवित मतदाताओं को मृत के रूप में चिन्हित किए जाने से परिवार पूरी तरह परेशान है। इस तरह की प्रशासनिक लापरवाही लोकतांत्रिक अधिकारों पर सवाल खड़े करती है। हम संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित कर जल्द से जल्द सुधार की मांग करेंगे। जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तृणमूल युवा कांग्रेस हर तरह से इन परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार