ईडी की सुप्रीम कोर्ट याचिका पर तृणमूल का पलटवार, बोली - ‘चुनाव से पहले राजनीतिक एजेंडा’
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
कोलकाता, 12 जनवरी (हि.स.)।
आई-पैक से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सत्तारूढ़ पार्टी ने इसे चुनाव से पहले दबाव बनाने की कोशिश बताते हुए केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय एजेंसी ने शीर्ष अदालत में दायर अपनी याचिका में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस महानिदेशक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एजेंसी ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुलिस की मदद लेकर जबरदस्ती तलाशी वाली जगह पर घुसीं और फाइल छीन कर लेकर चली गईं। पुलिसकर्मियों ने फाइल जबरदस्ती ले जाकर कहीं और रखा।
तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि जिस मामले को ईडी सुप्रीम कोर्ट ले गई है, वह कोई नया नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया, “छह साल से सोई हुई फाइल को चुनाव के मुहाने पर अचानक खोल दिया गया है। यह तृणमूल कांग्रेस के संगठनात्मक डेटा और सूचना तंत्र तक पहुंच बनाने की कोशिश थी।”
कुणाल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर संबंधित स्थान पर गई थीं और इसका उद्देश्य पार्टी से जुड़े दस्तावेजों और सूचनाओं की सुरक्षा करना था।
उन्होंने स्पष्ट किया, “तृणमूल के डेटा को जब्त करने की कोशिश हुई। पार्टी की नेता होने के नाते ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया, इसे अपराध बताना हास्यास्पद है।”
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि केंद्रीय एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की है, उसका मकसद जांच से ज़्यादा राजनीतिक माहौल बनाना है। पार्टी का कहना है कि केंद्र बार-बार संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
गौरतलब है कि ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी के दौरान जांच में बाधा डाली गई। इसी याचिका के बाद तृणमूल कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



