नालंदा जिले में जंगली जानवरों ने नौ पशुओं को काटकर किया जख्मी

नालंदा, 20 दिसंबर (हि.स.)।नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड क्षेत्र के रूपण बिगहा गांव में शुक्रवार की देर रात जंगली जानवरों ने धावा बोलकर आधा दर्जन से अधिक पशुओं को घायल कर दिया। उक्त जंगली जानवरों के आतंक से गांव में हाहाकार मच गया है। पशुपालकों ने पशुओं को पशु अस्पताल लाकर उपचार कराया।

गांव के पशुपालक सुभाष यादव, सावित्री देवी, राजू कुमार, धीरज कुमार, रामप्रसाद कुमार, राम युगल यादव, अंकित कुमारी, धर्मा देवी, सर्विला देवी ने बताया कि शुक्रवार देर रात दर्जनों सियार ने पशुपालक के दरवाजों और पशुवाड़ों में बंधे करीब आधा दर्जन से अधिक पशुओं को हमला कर घायल कर दियाजिसके इलाज के लिए पशुपालकों ने घायल पशुओं को इलाज के लिए पशु अस्पताल थरथरी लाया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नौ किसान के पशु को एंटी रैबिज का डोज दिया गया है और अभी भी सभी पशुओं का इलाज की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे