पानीपत: भाजपा नेता की घर पर खड़ी गाड़ी से कटा टोल टेक्स

पानीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में भाजपा किसान सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मपाल जागलान की कार घर के बाहर खड़ी होने के बावजूद भी उनके फोन पर टोल टैक्स कटने का मैसेज आ गया। मैसेज में बताया गया कि उनकी गाड़ी का 125 रुपए का टोल टैक्स सरसावा, उत्तर प्रदेश में कटा है।

धर्मपाल जागलान ने बताया कि रविवार सुबह वह अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर आईसीआईसीआई बैंक से उनकी गाड़ी नंबर एचआर-02 एटी 1771 का 125 रुपए का टोल टैक्स कटने का संदेश आया। उन्होंने जब देखा कि गाड़ी तो घर के सामने ही खड़ी है, तो वह चौंक गए।

जागलान ने बताया कि उनके पैर का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है और वह कहीं आ-जा नहीं रहे हैं। उन्होंने यह मैसेज अपने परिवार को दिखाया, जिसके बाद उन्होंने थाना। इसराना में शिकायत दर्ज कराई है। ताकि गाड़ी के नंबर का कोई गलत उपयोग न कर पाए । थाना इसराना प्रभारी ने बताया कि। बीजेपी नेता धर्मपाल जागलान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और सरसावा, उत्तर प्रदेश से संपर्क में लगे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा