टीएमसी चुनाव में 649प्रत्याशी मैदान में,269ने नाम वापस लिए

मुंबई ,02 जनवरी (हि. स.) । आगामी 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे महानगर पालिका के आम चुनाव के लिए 9 वार्ड कमेटियों से उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद, कुल 649 उम्मीदवार मैदान में हैं। 30 दिसंबर 2025 तक 9 वार्ड कमेटियों से कुल 1107 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए थे। 1 और 2 जनवरी को कुल 269 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए, इसलिए अब 649 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कल शनिवार है। ठाणे महानगर पालिका के आयुक्त और चुनाव मुख्य अधिकारी सौरभ राव ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 3 जनवरी, 2026 को( सिंबल ) चिन्ह बांटे जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा